प्राप्त आवंटन के विरूद्ध भुगतान

निगम को रक्षा मंत्रालय / पी०ए० सी० सीतापुर से प्राप्त रिलीज आर्डर के विरूद्ध समान्यत: 10 दिन के अन्दर भुगतान करना होता है जिसमें ब्रास स्क्रैप का आवंटित मूल्य की धनराशि, वाणिज्य कर की धनराशि पृथक-पृथक प्रेषित करनी होती है। प्रस्तर संख्या 3 पर उल्लेखित इकाईवार अनुमोदित वितरण सूची के आधार पर पात्र पंजीकृत इकाईयों से पहले आवक पहले पावक के आधार पर तीन ड्राफ्ट इकाईयों से एक सप्ताह के भीतर प्राप्त करने होगें, जो निम्न प्रकार है :-

  • कन्साइनर (कमान्डेट आयुध भण्डार / कमान्डेट पी०ए०सी०) के नाम ब्रास स्क्रैप का मूल्य, जिसका पूर्ण विवरण निगम रिलीज आर्डर में इंगित करेगी।
  • वाणिज्य कर का कन्साइनर के नाम ड्राफ्ट (प्रचलित दरों के आधार पर प्रदेश से बाहर की खरीद पर मूल्य पर दो प्रतिशत देय है तथा प्रदेश की खरीद पर वर्तमान में 5 प्रतिशत देय है)।
  • लाभाविन्त इकाईयों का फार्म ‘सी’, जो निगम में भुगतान के साथ उपलब्ध कराना होगा।
  • प्रयुक्त निगम का समन्यवयक उक्त कार्य में निगम को सहयोग प्रदान करेगा जिससे कन्साइनर की नियम एवं शर्तो के अन्तर्गत ससमय कन्साइनर को भुगतान कर सकें।