प्रदूषण नियंत्रण योजना

उ०प्र० लघु उद्योग निगम लि० द्वारा प्रदूषण नियंत्रण योजना के अन्तर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र, जल प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र की स्थापना विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में की जाती है। निगम यह कार्य वर्ष 1997-98 से कर रहा है। निगम द्वारा निम्नलिखित कार्य विगत वर्षों में पूर्ण कराये गये हैं:-

  • देहरादून में 17 चूना भट्ठियों पर प्रदूषण संयंत्र वर्ष 1997-98 में स्थापित किये गये थे जो अभी भी ठीक प्रकार से कार्य कर रहे हैं।
  • फर्रूखाबाद में P.C.D.F. की डेयरी पर जल प्रदूषण संयंत्र की स्थापना वर्ष 1998 में की गई थी जो अभी भी सुचारूरूप में चल रहा है इसी प्रकार हमीरपुर, बाजपुर, लालकुऑ, पिथौरागढ, देहरादून, शिमली, शेफाली पेपर मिल, सहारनपुर आदि में भी वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र की स्थापना विगत वर्षों में की गई है।
  • प्रदूषण नियंत्रण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2001 में गढवाल मण्डल विकास निगम लि०, देहरादून से जो भी MOU किया गया था जिसके अन्तर्गत उत्तरांचल में वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र एवं ई०टी०पी० का कार्य निष्पादित किया गया।

प्रदूषण नियंत्रण योजना के अन्तर्गत STEP, IIT रूडकी के साथ MOU वर्ष 2001 में निष्पादित किया गया है, जो 2015 तक मान्य है तथा जिसके अन्तर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र एवं ई०टी०पी० की डिजायन आदि इनसे कराया जाता है। जिसके अनुसार पंजीक़त इकाई से निगम के अभियन्त्रण अनुभाग की देखरेख में सम्पादित कराया जाता है।

उत्तर प्रदेश की लघु/मीडियम औद्योगिक इकाईयॉ जिनको वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र या जल प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र की स्थापना करानी हो तो वह निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों – कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद एवं मुख्यालय 110, औद्योगिक आस्थान, फजलगंज, कानपुर में सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। निगम द्वारा वायु/जल प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र की स्थापना इकाई द्वारा पूर्ण आगणित धनराशि जमा करने पर करायी जायेगी। वर्ष 2011-12 में माह अगस्त तक लघ्धर पेपर मिल ग्राम लधना नकोदर पंजाब, के० पी० पेपर मिल कथुआ, लक्ष्मी एनर्जी एण्ड फूड लि० चण्डीगढ़ एवं हल्दीराम स्नैक्स प्रा० लि० नोएडा से कुल रू० 346.05 लाख के कार्य प्राप्त हुये हैं, जिसमें से रू० 178.15 लाख के कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं शेष कार्य प्रगति पर हैं।