प्रस्तर 2 पर उल्लेखित प्रक्रिया अनुसार पात्र पंजीकृत इकाईयाँ निगम में अपना माँग पत्र प्रस्तुत करेगी तथा माँग पत्र के साथ रू० एक लाख की सुरक्षा धनराशि ड्राफ्ट द्वारा इंगित नियम एवं शर्तो के अन्तर्गत रहते हुये निगम के अलौह अनुभाग को प्रस्तुत करेंगी। उप मुख्य प्रबन्धक अलौह का यह दायित्व होगा कि उक्त प्रकार प्राप्त आवंटन के सापेक्ष इकाईवार सूची, जिसमें मात्रा, स्थान आदि इंगित हो, को प्रबन्ध निदेशक महोदय के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर सम्बन्धित अलौह विभाग रिलीज आर्डर इकाईवार निर्गत करेगा।
यह उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लि०, कानपुर, उत्तर प्रदेश, की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर सामग्री वेब सूचना प्रबंधक द्वारा प्रकाशित और प्रबंधित है।
आगंतुक संख्या :.1527278 यह वेबसाइट ओमनी-नेट द्वारा डिजाइन व डेवलप की गई है।