निगम द्वारा अलौह योजना के अन्तर्गत विभिन्न संस्थानों से ब्रास स्क्रैप प्राप्त करके निगम द्वारा चिन्हित इकाईयों को ब्रास स्कैप उपलब्ध कराना है जिस हेतु समस्त वांछित लाजिस्टिक की व्यवस्था प्रयुक्त ब्रास समन्यवयक द्वारा किया जाना निर्दिष्ट है। निगम द्वारा वर्तमान में रक्षा मंत्रालय एवं पी० ए०सी० सीतापुर से ब्रास स्क्रैप को प्राप्त करने हेतु अनुबन्ध निस्पादित किया जा रहा है। भविष्य में प्राप्त होने वाले स्माल आर्म्स क्रस्ट ब्रास / ग्रास स्क्रैप का आवंटन प्राप्त होने के पश्चात् निगम में प्रस्तर संख्या 1 के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र इकाईयों को प्रथम आवक प्रथम पावक आधार पर वितरित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश की निर्यात नीति के अन्तर्गत प्रस्तर संख्या 4.1.9 में निर्यातक इकाईयों को प्राथमिकता के आधार पर कच्चा माल उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये है। तदक्रम में निगम को समय-समय पर ब्रास स्क्रैप के आवंटन का 75 प्रतिशत प्रदेश की पात्र निर्यातक इकाईयों के लिये सुरक्षित रखा जायेगा तथा 25 प्रतिशत प्राप्त आवंटन का उ०प्र० की एम०एस०एम०ई० इकाईयों हेतु सुरक्षित रखा जायेगा, जो निगम में प्रस्तर संख्या 1 के अनुसार निगम द्वारा पंजीकृत हो। सम्बन्धित विभागों से प्राप्त आवंटन की सूचना निगम के नोटिस बोर्ड पर / वेबसाइट पर / क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदर्शित की जायेगी।
यह उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लि०, कानपुर, उत्तर प्रदेश, की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर सामग्री वेब सूचना प्रबंधक द्वारा प्रकाशित और प्रबंधित है।
आगंतुक संख्या :.1527278 यह वेबसाइट ओमनी-नेट द्वारा डिजाइन व डेवलप की गई है।