कास्ट्रिग कमेटी

रक्षा मंत्रालय / पी०ए०सी० सीतापुर द्वारा इकनोमिक टाईम्स में प्रकाशित भारत स्क्रैप की दरों पर, जो रिलीज आर्डर/ अनुबन्ध की तारीख को प्रकाशित हुये हो, पर पीतल स्क्रैप निर्गत करता है। निगम उक्त खरीद मूल्य को आधार मानते हुये, जिसमें शुल्क (जो वर्तमान में 2.5 प्रतिशत है) एवं समन्यवयक शुल्क रू० 600/- एम०टी० + सर्विस टैक्स को जोड़ते हुये अपना विक्रय मूल्य प्रति मै० टन वर्तमान में निर्धारित करता है। समय-समय पर विक्रय मूल्य को निर्धारित करने हेतु निम्न समिति गठित की जाती है, जो विधिवत् प्रबन्ध निदेशक महोदय से समय-समय पर अनुमोदन प्राप्त करेगी :-

(अ) वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी।
(ब) उप मुख्य प्रबन्धक (लेखक)
(स) विभागीय प्रबन्धक लौह / कोल।
(द) विभागीय प्रबन्धक अलौह।